ओडिशा राजर्षि क्षेत्र के गहन जंगल के मध्यभाग में स्थित कोरापुट ऋषि क्षेत्र शाबर श्रीक्षेत्र के नाम से परिचित । बहुत सारे परंपरा और लोक संस्कृति से भरपूर यह ऋषि क्षेत्र आज भी सनातन परंपरा को सुरक्षित और उज्जीवित कर रखा हे। कोरापुट ऋषि क्षेत्र के पन्थालुंग पंचायत में धर्म रक्षक श्रीमान आनंद भाई जी के अथक प्रयासों से आस पास के २५ गांव से लोक जुड़ कर ऋषि पादुका को नगर परिक्रमा करते हुए ऋषि दर्शन कार्यक्रम का सञ्चालन करतेहुए।
Copyright © 2021 All right reserved.